श्रीराम कथा का आयोजन 28 अप्रैल से

देहरादून(आरएनएस)।  श्री राम कथा यज्ञ समिति की ओर से 28 अप्रैल से 5 मई तक हिन्दू नेशनल इण्टर कॉलेज लक्ष्मण चौक में दिव्य श्रीराम कथा का आयोजन किया जायेगा। प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता के दौरान समिति के प्रधान सुकेश अग्रवाल ने ये जानकारी दी। सुकेश अग्रवाल ने बताया कि विश्व प्रसिद्ध कथा व्यास संत प्रवर विजय कौशल प्रतिदिन शाम चार से सात बजे तक श्रीराम कथा पाठ करेंगे। कथा शुरु होने से पहले 28 अप्रैल को सुबह श्री श्याम सुन्दर मंदिर पटेल नगर से 301 महिलाओं के साथ घूमधाम से कलश यात्रा निकाली जायेगी। इसी के साथ 29 अप्रैल से 5 मई तक प्रतिदिन शाम को सात से साढ़े आठ बजे तक विजय कौशल महाराज के सानिध्य में हवन किया जायेगा। प्रेस वार्ता में समिति के कार्यकारी प्रधान अश्वनी अग्रवाल, महामंत्री गोविन्द मोहन, वरिष्ठ उप प्रधान प्रमोद मित्तल एवं ललित अदलखा, कार्यक्रम के संयोजक विवेक गोयल, अनुज अग्रवाल, नीरज गोयल, भूपेन्द्र चढ्द्धा और उमा नरेश तिवारी भी मौजूद रहे।


error: Share this page as it is...!!!!