प्रत्याशी प्रतिनिधियों की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम सील किए

रुद्रपुर(आरएनएस)। ऊधमसिंह नगर जिले में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने के बाद शनिवार को बगवाड़ा मंडी कक्ष में सामान्य प्रेक्षक गगनदीप सिंह बरार की उपस्थिति में जिला निर्वाचन अधिकारी उदयराज सिंह ने विधानसभावार स्क्रूटनी की। उन्होंने विधानसभावार सबसे अधिक मतदान व सबसे कम वाले मतदान वाले बूथों की स्क्रूटनी की। वहीं उन्होंने क्रिटिकल व बर्नेबल बूथों की भी रेंडमली स्क्रूटनी की। स्क्रूटनी में सभी बूथों पर मतदान प्रक्रिया सही पाई गई। प्रेक्षक गगनदीप सिंह बरार व जिला निर्वाचन अधिकारी उदयराज सिंह ने निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए सभी सहायक रिटर्निंग ऑफिसरों के साथ ही कर्मचारियों, सुरक्षा कार्मिकों और निर्वाचन की व्यवस्था से जुड़े सभी कार्मिकों को बधाई दी। सभी एआरओ द्वारा प्रत्याशी प्रतिनिधियों की उपस्थिति में अपने-अपने सभी स्ट्रांग रूम सील किए गए। इस दौरान नोडल कार्मिक मनीष कुमार, उप निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार जोशी, एडीएम पंकज उपाध्याय, नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल, नोडल प्रेक्षक बीएस चलाल, एआरओ मनीष बिष्ट, डॉ. अमृता शर्मा, रविंद्र बिष्ट, रविंद्र जुवांठा, गौरव पांडे, गौरव चटवाल, राकेश कुमार तिवारी, कौस्तुभ मिश्र, अभय प्रताप सिंह सहित प्रत्याशी प्रतिनिधि भाजपा प्रमोद मित्तल, कांग्रेस के सौरभ चिलाना, मोहन खेड़ा, समाजवादी पार्टी के योगेन्द्र यादव आदि मौजूद रहे।