रोड नहीं तो वोट नहीं, जलाशय भीतर के ग्रामीणों ने किया चुनाव का बहिष्कार

रुद्रपुर(आरएनएस)। गूलरभोज के जलाशय भीतर के ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया है। ग्रामीणों का कहना है रोड नहीं तो वोट नहीं। चुनाव बहिष्कार की खबर मिलते ही प्रशासन में हड़कंभ मच गया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों के मानमनौव्वल के बाद भी ग्रामीण नहीं माने। शुक्रवार को जलाशय भीतर के कोपा मुनस्यारी, कोपा बसंता समेत चार गांव के ग्रामीण ने लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का ऐलान करके सबको चौंका दिया। यहां करीब 831 वोट हैं। लोगों का कहना है कि सड़क समस्या को लेकर सांसद, विधायक और स्थानीय नेताओं से लेकर जिला प्रशासन के आला अधिकारियों को लिखित में शिकायत पत्र देकर अवगत कराया गया। लेकिन सरकार और प्रशासन के किसी भी नुमाइंदे ने सड़क समस्या का स्थाई समाधान निकालने की जहमत नहीं उठाई है। विगत 75 वर्षों से काला पानी की सजा भुगत रहे हैं। ग्रामीणों को शहर और कस्बा का सफर तय करना बहुत कठिनाई भरा है। बरसात के सीजन में समस्या ग्रामीणों के लिए अधिक नासूर बन जाती है। आवागमन के रास्ते पूरी तरह से बंद हो जाते हैं। घर परिवारों में बीमार होने की स्थिति में लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इधर मौके पर पहुंचे परियोजना निदेशक अजय सिंह, तहसीलदार लीला चंद्रा, आर ओ रूपनारायण गौतम समेत तमाम अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों को समझने का भर्षक प्रयास किया। लेकिन ग्रामीण ने मतदान नहीं किया।

error: Share this page as it is...!!!!