मांग पूरी नहीं होने पर शिक्षा विभाग को आंदोलन की चेतावनी

रुड़की(आरएनएस)।  समग्र शिक्षा अभियान के ऑडिट को मई माह में करवाने की मांग को लेकर उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन ने विरोध के स्वर मुखर कर दिए हैं। संगठन का कहना है कि यदि इस शैड्यूल में परिवर्तन नहीं किया गया तो इस ऑडिट का पुरजोर विरोध किया जाएगा। संगठन महामंत्री ने पत्र लिखकर विभागीय अधिकारियों को मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन को चेताया है। 22 से 26 अप्रैल तक विद्यालयों के सीए ऑडिट के लिए लक्सर, खानपुर, भगवानपुर, नारसन, रुड़की और बहादराबाद में होना हैं। प्राथमिक शिक्षकों के सबसे बडे संगठन की ओर से जिला परियोजना अधिकारी को 12 अप्रैल को मांग पत्र देकर अप्रैल में होने वाले ऑडिट को मई में कराने की मांग की थी। आरोप है कि संगठन की मांग को दरकिनार कर विभागीय अधिकारियों ने ऑडिट प्रस्तावित समय में ही कराने का शैड्यूल पत्र जारी कर दिया था। इसी क्रम में उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ हरिद्वार के जिला महामंत्री जितेंद्र चौधरी ने मंगलवार को जिला परियोजना अधिकारी को पत्र प्रेषित कर ऑडिट मई में कराने की मांग को दोहराया हैं। संगठन का कहना है कि ऑडिट को लेकर विरोध इसलिए है कि लोकसभा निर्वाचन कार्य में लगे शिक्षकों को चुनाव संपन्न कराने के बाद कोई समय नहीं मिल रहा है। सभी शिक्षक चुनाव 22 अप्रैल को विद्यालय पहुंचेंगे और उन्हें कागजात दुरूस्त करने के लिए वक्त चाहिए। ऐसे में चुनाव के बाद शिक्षकों पर ऑडिट का भार थोपना न्यायसंगत नही हैं।


error: Share this page as it is...!!!!