नवरात्रि के पांचवें दिन स्कंद माता की विशेष पूजा अर्चना

देहरादून(आरएनएस)। लाल लाल चुनरी सितारों वाली, जिसे ओढ़ के आई है मां शेरों वाली..,चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है..,नंगे नंगे पांव चल आ गया रे मां इक तेरा पुजारी..,आ मां आ तुझे दिल ने पुकारा..,जैसे सुमधुर भजनों के माध्यम से माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर गुंजायमान हो गया। मंदिर में अयोजित विशेष चैत्र नवरात्रि पूजा अनुष्ठान में वातावरण और भी भक्तिमय नजर आया। माता के पंचम स्वरुप स्कंदमाता की विशेष पूजा अर्चना के बाद श्री शतचंडी पूजा अनुष्ठान का दिव्य शुभारंभ हरिद्वार से आए विद्वानों द्वारा किया गया। मंदिर में श्री दुर्गा सप्तशती का सामूहिक पाठ कर किया गया। दिन भर भक्तों ने माता वैष्णों को चुन्नी, नारियल आदि भेंट कर परिवार की सुख शांति और समृद्धि के लिए विशेष पूजा अर्चना की। सायंकाल में माता वैष्णों का विशेष श्रृंगार और आरती होगी। कार्यक्रम में आचार्य डॉ. बिपिन जोशी, डॉ. मथुरा दत्त जोशी, भगवती जोशी, गीता जोशी, शोभा जोशी, रजनी पंत, पंडित गणेश बिजल्वाण, अरविंद बडोनी, सन्तोष ढोंडियाल का विशेष सहयोग रहा। वहीं पृथ्वीनाथ मंदिर में माता के पंचम स्वरूप की पूजा अर्चना की गई। साथ ही दुर्गा सप्तशती के पाठ भी किए गये।

error: Share this page as it is...!!!!