10/04/2024
कितने ही फोन कर लो, हम तो सुसाइड ही करेंगे
हरिद्वार(आरएनएस)। नाबालिग भाई और बहन ने खुदकुशी करने से पहले ही अपने परिजनों को जानकारी दे दी थी कि वह सुसाइड कर रहे हैं। उन्होंने कहा था कि कितने ही फोन क्यों न कर लो, अब वह सुसाइड करेंगे ही। यह बात खुदकुशी करने वाले समीर ने फोन पर अपने बड़े भाई साकिब और साजिद को कही थी। इसे बड़े भाइयों ने पुलिस के सामने साझा किया है। पुलिस को भाइयों ने जानकारी दी है कि जब समीर और अलीश्बा घर से गए तो उन्होंने कुछ देर बाद समीर के नंबर पर फोन किया। समीर ने खुदकुशी करने की बात कही थी।