कातिलाना हमले का आरोपी गिरफ्तार

हरिद्वार(आरएनएस)। दूसरे की जीप को अपनी बताकर लाखों की रकम हड़प लेने के बाद रकम वापस मांगने पर कातिलाना हमला करने के आरोप में फरार चल रहे आरोपी को बहादराबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। एसओ बहादराबाद नरेश राठौड़ ने बताया कि गांव थिथौला मंगलौर निवासी सलीम ने मुकदमा दर्ज कराया था कि उसने सलीम निवासी ग्राम बढ़ेडी राजपुताना से बीते साल 21 नवम्बर को एक पुरानी महिन्द्रा थार साढ़े पांच लाख रुपये खरीदी थी। उसने बकायदा एक रसीद नोटरी कराकर दी थी। तब शहजाद ने वाहन को कागजात समेत सौंप दिया था। लेकिन पांच फरवरी 2024 को डुप्लीकेट चाबी लगाकर सलीम उसके घर के बाहर से वाहन चोरी कर ले गया था। तलाशने पर शहजाद ने कबूला था कि उसने गाड़ी उसके पास है और वह पैसे लौटा देगा। कई माह गुजरने के बाद भी रकम वापस नहीं लौटाई गई। वह रकम वापस मांगने आरोपी के घर पहुंचा था, जहां आरोपी ने अपने भाई शोराब, फैजान व सावेज के साथ मिलकर उन पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया था। हमले में उसे गंभीर चोटें पहुंची थी। रकम वापस मांगने पर हत्या की धमकी दी थी। एसओ ने बताया कि शान्तरशाह चौकी प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार की अगुवाई में पुलिस टीम ने आरोपी को पकड़ लिया। बताया कि आरोपी के खिलाफ बहादराबाद और मंगलौर थाने में बलवा, मारपीट, धोखाधड़ी और जानलेवा हमले के पांच मुकदमे दर्ज हैं।