
नई टिहरी(आरएनएस)। प्रदेश की भाजपा सरकार के दो साल पूरे होने पर नई टिहरी स्थित पार्टी कार्यालय में गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर सूबे के वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि दो सालों में राज्य सरकार ने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। युवाओं का भविष्य सुरक्षित रखने के लिए नकल विरोधी कानून लागू किया गया है। वहीं समान नागरिक संहिता लागू करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य बना है। गोष्ठी में घनसाली विधायक शक्तिलाल शाह, पूर्व मंत्री दिनेश धनै, जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल, डॉ. प्रमोद उनियाल, खेम सिंह चौहान, जाखणीधार प्रमुख सुनीता देवी, चंबा शिवानी बिष्ट, मस्ता सिंह नेगी आदि मौजूद थे।