
रुडकी। महिला के साथ दुराचार करने के साथ ही उसके साथ मारपीट कर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में पुलिस ने तीन महिलाओं समेत छह लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पांच दिसंबर को कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक महिला ने गंगनहर में कूदकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से उसके शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। जिसके बाद परिजनों ने उसका दाह संस्कार कर दिया था। इस संबंध में महिला के मामा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव के कुछ लोग उसकी भांजी को लगातार परेशान करते थे। आरोप लगाया कि मुख्य आरोपी कमलकांत ने मृतका से कई बार दुराचार किया। साथ ही उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई। घटना के दिन भी आरोपियों ने उसे जबरन पकडक़र मारपीट की तथा उसके कपड़े भी अस्त-व्यस्त कर दिए थे। जिसके कारण वह काफी शर्मिंदा हुई तथा उसने शर्मिंदगी बर्दाश्त न करते हुए नहर में छलांग लगा दी। जिस कारण उसकी मौत हो गई। कोतवाली का प्रभार संभाल रहे प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी हिमांशु कुमार वर्मा ने बताया कि पीडि़त द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर नामजद किए गए आरोपितो कमलकांत, अंकित, कोमल, अंकिता, केशव राम तथा एक अन्य महिला के खिलाफ दुराचार, आत्महत्या के लिए उकसाने तथा मारपीट किए जाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई है।