कोरोना अपडेट : आज 4 लोगों की मौत, 424 नए मामले, जाने अपने जिले का हाल

रविवार को कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा उत्तराखंड में 424 हो गया है जबकि आज चार लोगों की मौत इस संक्रमण के चलते हुई है वही आज 346 संक्रमित मरीज विभिन्न अस्पतालों से इलाज करा कर अपने घर गए हैं वही आज राज्य में कुल एक्टिव केसों की संख्या 5223 हो गई है इस तरह राज्य में आज तक कुल 77997 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है । उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में 9 बागेश्वर में 9 तथा चमोली में 19 एवं चंपावत में 3 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है वही आज एक बार फिर देहरादून 171 संक्रमित मरीजों के साथ आगे चल रहा है वही हरिद्वार में 59 नैनीताल में 40 तथा पौड़ी गढ़वाल में 28 लोगों में इस संक्रमण के लोग मिले हैं वही पिथौरागढ़ में 28 रुद्रप्रयाग में 13 टिहरी गढ़वाल में 16 तथा उधम सिंह नगर में 20 लोगों में कुरौना की पुष्टि हुई है साथ ही उत्तरकाशी में 9 लोगों एक पुराना संक्रमण के लक्षण मिलने के साथ राज्य में आंकड़ा बढ़कर के 77997 हो गया है

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!