दो ट्रकों की भिडंत में चालक घायल

दो ट्रकों की भिडंत में चालक घायल

नई टिहरी(आरएनएस)। ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पर बछेलीखाल में दो ट्रकों की जबरदस्त भिडंत हो गयी। जिसमें एक ट्रक खाई की ओर घूम गया, उसके टायरों के पैराफिट में फंसने से वह गहरी खाई में गिरने से बच गया। दुर्घटना में ट्रक चालक की टांग फैक्चर हो गयी। चौकी प्रभारी बछेलीखाल दीपक लिंगवाल ने बताया कि बीती गुरुवार रात करीब 11 बजे ऋषिकेश से सामान से लदा नया ट्रक श्रीनगर की ओर से आ रहे खाली ट्रक से टकरा गया। जिसमें खाली ट्रक पास खड़े पिकअप वाहन को टक्कर मारकर खाई की ओर चला गया। मगर ट्रक के टायर पैराफिट में फंस गए और वह वहीं अटक गया। ट्रक चालक रियाशत अली पुत्र लियाकत अली निवासी भटपुरा, सरसावा सहारनपुर को पुलिस ने किसी तरह झूलते ट्रक से निकाला। उसका पैर फैक्चर होने से उसे सीएचसी बागी में भर्ती करवाया गया। बाद में चालक को उसके परिजन इलाज के लिए अपने साथ ले गए। वहीं ट्रक को सड़क पर खींचने के लिए क्रेन मंगवाई गयी है।

शेयर करें..