
रुड़की(आरएनएस)। महिला पुलिसकर्मी को टक्कर मारने के मामले में पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। कार को पुलिस ने सीज कर दिया है। जबकि कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया। रुड़की कोतवाली को यातायात कार्यालय की हेड कांस्टेबल संगीत पोखरियाल ने तहरीर देकर बताया कि गुरुवार देर शाम कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि यूके 08 नंबर की कार को मिलिट्री चौक पर रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन, वह होमगार्ड पवन कुमार को टक्कर मारकर एसडीएम चौक की तरफ भाग गया है।