देवप्रयाग में युवक ने गंगा में लगाई छलांग

नई टिहरी(आरएनएस)।  देवप्रयाग में रामकुंड पुल से अज्ञात युवक के गंगा में छलांग लगाने का मामला प्रकाश में आया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची बाह बाजार पुलिस, एसडीआरएफ टीम ने युवक की तलाश शुरू कर दी। एसआई अमित कुमार ने बताया कि बीते शनिवार दोपहर को 112 नम्बर पर थाना बाह बाजार में एक व्यक्ति ने रामकुंड पुल से किसी युवक के गंगा में छलांग लगाए जाने की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। वहीं श्रीनगर से एसडीआरएफ की टीम भी बुला ली गई। बीती शनिवार शाम तक गंगा में चले संयुक्त अभियान में युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया। रविवार सुबह फिर से युवक की तलाश में अभियान शुरू किया गया। जिसमें आपदा राहत दल के एचसी धनवीर सिंह, एचसी विक्रम भी शामिल हुए। एसआई अमित कुमार अनुसार थाने में अभी तक किसी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है। पुलिस ने अपने स्तर से भी युवक के सम्बंध में जानकारी ली जा रही है।

error: Share this page as it is...!!!!