लफ्टिनेंट कर्नल के घर चोरों ने लगाई सेंध
देहरादून(आरएनएस)। राजपुर थानाक्षेत्र में लेफ्टिनेंट कर्नल गौरव गर्ग के घर पर चोरों ने सेंध लगाकर करीब डेढ़ लाख रुपये नकद और सोने के जेवर गायब कर दिए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। राजपुर थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि अनिरुद्ध गर्ग निवासी ऑफिसर्स एनक्लेव राजपुर रोड ने तहरीर दी कि उनके चाचा के बेटे लेफ्टिनेंट कर्रल गौरव गर्ग का कैनाल रोड पर घर है। गौरव पिता के इलाज के चलते परिवार के साथ दिल्ली में हैं। 14 मार्च को चोरों ने उनके घर का दरवाजा तोड़ दिया। पड़ोसियों ने घर का दरवाजा खुला होने पर उन्हें फोन किया। गौरव के कहने पर अनिरुद्ध जब घरपर पहुंचे तो घर पूरी तरह से खंगाला हुआ था। भट्ट ने बताया कि घर से डेढ़ लाख रुपये नगद, 10 से 15 तोला सोने के जेवर चोरी होने की सूचना है। पुलिस की ओर से क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। वहीं संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।