शीतलाखेत क्षेत्र में यस आई कैन अकादमी शुरू
अल्मोड़ा। उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों के सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक विकास के लिए काम कर रही संस्था प्लस एप्रोच फाउंडेशन, नई दिल्ली के सहयोग से शीतलाखेत क्षेत्र के निकट गड़सारी, सूरी औऱ नौला गांवों में यस आई कैन अकादमी का शुभारम्भ किया गया। गरीब ग्रामीण बच्चों के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से प्लस एप्रोच फाउंडेशन द्वारा मटीला गांव में विगत तीन सालों से ग्रामीण बच्चों के लिए अंग्रेजी, गणित औऱ सामान्य ज्ञान की अतिरिक्त कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। इन अतिरिक्त कक्षाओं से मिले बेहतर परिणामों को देखते हुए संस्था की मैनेजिंग ट्रस्टी विदुषी कर्नाटक और चेयरमैन रमेश गुप्ता द्वारा गड़सारी, सूरी और नौला गांवों में यस आई कैन अकादमी खोलने का निर्णय लिया है। जिसमें कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के विद्यार्थियों के लिए विद्यालय अवधि के बाद अतिरिक्त कक्षाओं का संचालन किया जाएगा। नौला, सूरी औऱ गड़सारी में आयोजित कार्यक्रमों में उपस्थित प्रधानाचार्य हेमा जोशी, नारायण राम, संदीप शर्मा, देवयानी सती, ग्राम प्रधान गंगा देवी, अनीता देवी, पार्वती देवी आदि ने फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया।