दहेज को लेकर विवाहिता से मारपीट, पति सहित 4 के खिलाफ केस दर्ज

फिरोजपुर (पंजाब)।  विवाहिता से कथित रूप में 5 लाख रुपए लाने की मांग कर उसे दहेज कम लाने के लिए तंग परेशान करने और मारपीट कर घर से निकलने के आरोप में थाना वूमेन पुलिस फिरोजपुर की पुलिस ने पति और सास ससुर सहित परिवार के 4 लोगों के खिलाफ आईपीसीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
इस बारे जानकारी देते एएसआई बलवीर सिंह ने बताया कि पुलिस अधिकारियों को दी लिखती शिकायत में शिकायतकर्ता राजरानी पत्नी गोपाल सिंह वासी लखों के बहराम ने आरोप लगाते हुए बताया है कि उसकी शादी गोपाल सिंह पुत्र जगीर सिंह के साथ 5 फरवरी 2020 को हुई थी और उसके माता-पिता ने अपनी हैसियत से अधिक दहेज स्त्री धन के रूप में दिया था , मगर उसका पति और उसका परिवार इससे खुश नहीं थे और उसे कम दहेज लाने के लिए तंग परेशान करने लगे और उससे 5 लाख रुपए लाने की मांग करते थे। विवाहिता के अनुसार 5 लाख रुपए लाने से इन्कार करने पर उसके पति तथा उसके पारिवारिक सदस्यों ने उसके साथ मारपीट की और उसे घर से निकाल दिया तथा उसका स्त्री धन खुर्द-बुर्द कर रहे हैं । उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा गोपाल सिंह ,उसके पिता जंगीर सिंह, गुरजीत कौर तथा गुरमेज कौर के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।


error: Share this page as it is...!!!!