रुपये देने से मना करने पर पति ने चाकू से हमला बोला
रुद्रपुर(आरएनएस)। पत्नी द्वारा मजदूरी से कमाई गई रकम देने से मना करने पर पति ने गला दबाकर उसे मारने का प्रयास किया। साथ ही चाकू से पत्नी की आंख पर वार कर दिया। इससे उसे एक आंख से दिखाई देना बंद हो गया है। पत्नी की पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रीत विहार फाजलपुर महरौला निवासी सायना पुत्री रईस अहमद ने गुरुवार को पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि उसका पति हानिब उर्फ शाहिद आए दिन उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट करता है। उसके चार बच्चेहैं, लेकिन पति कोई खर्चा नहीं देता है। इतना ही नहीं, मजदूरी करके उसके द्वारा कमाई गई रकम को भी पति छीन लेता है। बताया कि 18 फरवरी की रात उसने पति को प से देने से मना कर दिया। आरोप है कि 19 फरवरी को तड़के चार बजे जब वह नींद में थी तो पति ने उसका गला दबाकर मारने का प्रयास किया। साथ ही चाकू से उसके मुंह पर वार कर दिया। इससे उसकी आंख में चोट आयी है। इस दौरान वह बेहोश हो गई और पति उसे अधमरा छोड़कर फरार हो गया। उसके बच्चे पड़ोसियों की मदद से उसे जिला अस्पताल ले गए। उसे एक आंख से दिखना बंद हो गया है। कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।