मोदी गारंटी वाहन को रवाना किया

नई टिहरी(आरएनएस)।   नगर पालिका परिषद नई टिहरी में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ करते हुए मोदी गारंटी वाहन को रवाना किया गया। वाहन को रवाना करने से पूर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल ने वाहन को फूलमालाएं पहनाई। सीडीओ अभिषेक त्रिपाठी ने मौके पर आकर स्थानीय लोगों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी देकर लाभ लेने की अपील की। सोमवार को बौराड़ी में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि राजेश नौटियाल व सीडीओ त्रिपाठी ने पहुंचकर यहां मौजूद लोगों को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दें। मोदी गारंटी वाहन को नगर के विभिन्न क्षेत्रों के लिए रवाना किया। वाहन के माध्यम से मोहल्लों में जाकर लोगों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की वृहत जानकारी देकर लाभ लेने की अपील की गई। इस मौके पर भाजपा के महामंत्री उदय रावत, डीसीडीएफ के अध्यक्ष अनुसूया नौटियाल, ईओ पालिका हयात सिंह रौतेला, भाजपा जिला उपाध्यक्ष परमवीर पंवार, नई टिहरी मंडल के अध्यक्ष गोपी राम चमोली, इंडेन गैस के प्रबंधक मोहन खंडियाल, विनीत आदि मौजूद रहे।