दून जू लाए गए दो रॉयल बंगाल टाइगर
देहरादून(आरएनएस)। जल्द ही दून जू में पर्यटक रॉयल बंगाल टाइगर यानी बाघ के दीदार कर सकेंगे। रामनगर स्थित ढेला रेस्क्यू सेंटर से दो बाघ यहां बने रेस्क्यू सेंटर में लाए गए हैं। बाद में इनको आम लोगों को दिखाने के लिए भी रखा जा सकता है। जू में गुलदार के दो शावकों को रेस्क्यू सेंटर में रखा गया है। जबकि वहां बाघ के लिए भी बाड़े बनाए गए थे। लेकिन अभी तक इनमें बाघ नहीं थे। जिसके चलते जू प्रबंधन लंबे समय से यहां बाघ लाने की योजना बना रहा था। सोमवार को रामनगर स्थित कार्बेट के ढेला रेस्क्यू सेंटर से दो बाद ट्रैंक्यूलाइज कर दून के लिए भेजे गए। सड़क मार्ग से ये दोनों बाघ जू व रेस्क्यू सेंटर की पूरी टीम के साथ देर शाम यहां पहुंचे। जहां उन्हें जू में बने बाड़ों में रखा गया है। अभी जू का स्टाफ कुछदिन इन पर पूरी तरह नजर रखेगा। ताकि इन्हें किसी तरह की दिक्कत ना हो।बताया जा रहा है कि ढेला में बाघों की संख्या 12 तक पहुंच गई थी। जिस कारण वहां अब और बाघों को रखने की जगह नहीं बची। ऐसे में वहां से दो बाघों को दून जू भेजा गया है। यहां भी जू में लंबे समय से बाघ लाने की मांग चल रही थी। ताकि लोग उन्हें देख सकें। जिसके लिए सीजेडए और एनटीसीए की अनुमति के बाद इनको डिसप्ले में भी रखा जाएगा। इसके अलावा भालू और हायना भी जल्द ही दून जू की शोभा बढ़ाएंगे।