विवाहिता को आत्महत्या के लिए विवश करने के आरोप में केस दर्ज
काशीपुर(आरएनएस)। मायके में रह रही एक विवाहिता की मौत के मामले में पति समेत चार लोगों के खिलाफ आत्महत्या करने के लिए विवश करने के आरोप में केस दर्ज कराया गया है। ग्राम गंगापुर निवासी गंगाराम ने कुंडा थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वर्ष 2021 में उसने अपनी पुत्री कंचन उर्फ शीलू (26) का विवाह यूपी के मुरादाबाद स्थित कटघर निवासी राजू कुमार पुत्र कलुआ से किया था। आरोप है की पति राजू कुमार व ससुरालियों ने दहेज में दो लाख रुपये की नगदी और कार की मांग को लेकर विवाहिता को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। बेटी पैदा होने के बाद ससुराली और ज्यादा परेशान करने लगे। इस प्रकरण में ससुरालियों के खिलाफ दहेज एक्ट का केस पहले से ही विचाराधीन है। आरोप है कि शीलू के पति राजू ने उसके आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। 22 फरवरी को उसकी पुत्री ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। कुंडा थाना प्रभारी दिनेश फर्त्याल ने बताया कि तहरीर पर आरोपी पति राजू कुमार, जेठ अनिल कुमार, सास कलावती हेमराज के खिलाफ आत्महत्या के लिए विवश करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है।