
नई टिहरी(आरएनएस)। अब इंडेन गैस के उपभोक्ताओं को ऑन लाईन बुकिंग पर ही रसोई गैस मिल पायेगी। ब्लू बुक पर गैस नहीं मिल पायेगी। इसलिए उपभोक्तओं को अब नंबर 8454955555 पर मिस्ड कॉल कर गैस बुक करवानी होगी। इंडेन गैस के प्रबंधक मोहन लाल खण्डियाल ने बताया कि इंडेन गैस के उच्च प्रबंधन ने अब निर्णय लिया है कि उपभोक्ताओं को मिस्ड कॉल नंबर पर गैस बुक पर अपने रजिस्टर्ड नंबर से करनी होगी। उसके बाद उपभोक्ताओं का गैस घर पर दी जायेगी। बिना ऑन लाईन बुकिंग के गैस नहीं मिल पायेगी। ब्लू बुक पर गैस नहीं दी जायेगी। उपभोक्ता अपना मोबाईन नंबर रजिस्टर कर मिस्ड काल नंबर 8454955555 या आईबीआरएस नंबर 7718955555 से ऑन लाईन गैस बुक करवायें। बताया कि पूरी तरह से ऑन लाईन बुकिंग होने से कालाबाजारी पर जहां पूरी तरह से रोक लगेगी, वहीं उपभोक्ताओं को प्रोपर गैस डिलीवरी भी ऑन लाईन बुकिंग के अनुरूप हो पायेगी।