
कोरोना संक्रमण में बोर्ड परीक्षाएं कैसे होंगी इसको लेकर छात्रों की चिंताए बढ़ती जा रही हैं। उत्तराखंड दौरे पर आये केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री संजय धोत्रे ने बोर्ड परीक्षाओं पर स्थिति साफ करने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि सरकार को छात्रों के भविष्य की चिंता है। हर राज्य में स्थिति अलग-अलग है। जिन राज्यों में कोविड के मामले कम हैं वहां स्कूल खोल दिये गये हैं। उत्तराखंड भी इनमें से एक है। बोर्ड परीक्षाओं को लेकर अभी तक कुछ तय नहीं है। ये राष्ट्रीय स्तर का मसला है। इसके लिए पूरे भारत में कोरोना की स्थिति का जायजा लेने के बाद ही निर्णय लिया जाएगा।