14 साल की किशोरी से ननिहाल में दुष्कर्म

रुड़की(आरएनएस)।   रुड़की क्षेत्र के एक व्यक्ति की ससुराल लक्सर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में है। उसकी पत्नी को मानसिक रोग है। इसलिए उसकी 14 साल की बेटी कई वर्षों से ननिहाल में रहती है। गत दिवस उसका छोटा भाई अपनी भतीजी से मिलने उसके ननिहाल आया था। भतीजी ने उसे जानकारी दी कि ननिहाल के परिवार के एक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया है। पीड़ित के चाचा ने लक्सर कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।