इलाज के बहाने ले जाकर किशोरी से दुष्कर्म, केस दर्ज

काशीपुर(आरएनएस)। इलाज के बहाने अपने साथ मुरादाबाद ले जाकर एक युवक ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। दुष्कर्म की बात उजागार करने पर उसने पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आईटीआई क्षेत्रान्तर्गत एक गांव निवासी महिला ने बताया कि उसकी 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री अक्सर बीमार रहती है। उसका इलाज कराने के बहाने से गुलाबबाडी, पीतलनगरी मुरादाबाद निवासी अरविंद कुमार पुत्र रामौतार उसे अपने साथ ले गया। जहां आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया और इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की है।