सिलाई प्रशिक्षण केंद्र, निशुल्क कोचिंग सेंटर खोलेगी राष्ट्र सेवा भारती

काशीपुर(आरएनएस)। राष्ट्र सेवा भारती गरीबों के लिए नगर में एक सिलाई प्रशिक्षण केंद्र और निशुल्क कोचिंग सेंटर खोलेगी। यह निर्णय बैठक में लिया। शनिवार को लक्ष्मीनगर कॉलोनी में नगर अध्यक्ष सुभाष गुप्ता के आवास पर हुई बैठक में जिला मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा की संगठन की दृष्टि से काशीपुर जिले में जसपुर,काशीपुर, बाजपुर रामनगर के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र आते हैं। सेवा भारती विभिन्न सेवा केन्द्रों के माध्यम से जरूरतमंद लोगों के लिए कार्य कर रही है। सभी को समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने जिले में सेवा कार्यों का विस्तार करने की आवश्यकता पर जोर दिया। सदस्यों ने कहा की महुवाडावरा में 13 फरवरी को संस्कार केंद्र खोला जाएगा। इसमें कक्षा तीन से कक्षा 8 तक के बच्चों को निशुल्क कोचिंग दी जाएगी। नगर में महिलाओं के लिए निशुल्क सिलाई कढ़ाई केंद्र खोला जाएगा। बैठक में अशोक चौहान, राजेंद्र बंसल, जितेंद्र चौहान, अनिल कुमार, यशपाल शर्मा, मुकेश यादव, सुधीर पंवार आदि रहे।

error: Share this page as it is...!!!!