राजस्थानी लोकगायक भुट्टे खान मांगनियार ने बिखेरा लोकसंगीत का जादू

देहरादून(आरएनएस)। राजस्थानी लोकगायक भुट्टे खान मांगनियार एंड ग्रुप ने बुधवार को द प्रेसीडेंसी इंटरनेशनल स्कूल, दून इंटरनेशनल स्कूल, द दून स्कूल, यूनिवर्सल एकेडमी और द दून गर्ल्स स्कूल में मनमोहक राजस्थानी लोक नृत्य की प्रस्तुति दी। स्पिक मैके संस्था द्वारा आयोजित इस प्रस्तुति में राजस्थान के लोककलाकारें ने भगवान कृष्ण को समर्पित भजन से शुरूआत की। केसरिया बलमा पधारो मारे देश.. पर एक जीवंत प्रस्तुति दी गई। कालबेलिया, भवाई, घूमर और तेरहताली जैसे लोक नृत्यों ने कार्यक्रम के आकर्षण को ओर बढ़ा दिया। राजस्थान के सांस्कृतिक रूप से समृद्ध क्षेत्र बाड़मेर से आने वाले भुट्टे खान मंगनियार की उल्लेखनीय प्रस्तुतियों में एक कोक स्टूडियो में प्रदर्शन और अभूतपूर्व पहल ‘धरोहर’ शामिल है। जिसके माध्यम से भारत और विदेश के लोक कलाकारों को एक साथ आने का मौका मिला। स्कूली छात्र छात्राओं ने इस प्रस्तुति के दौरान उनसे राजस्थानी फोक संगीत से जुड़े प्रश्न भी पूछे।