29/01/2024
उपजिला चिकित्सालय के लिए रास्ता खोलने की मांग
श्रीनगर गढ़वाल (आरएनएस)। आरटीई एवं आरटीआई कार्यकर्ता कुशलानाथ ने उपजिला चिकित्सालय प्रशासन से अस्पताल के हाईडिल विभाग वाले रास्ते को खोलने की मांग की है। इस संदर्भ में उन्होंने उपजिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा. गोविन्द पुजारी को ज्ञापन प्रेषित किया है। उन्होंने कहा कि उपजिला अस्पताल जाने के लिए हाईडिल विभाग से भी रास्ता बना हुआ है, जो कि पैदल आने जाने के लिए सुगम है। कहा कि अस्पताल का हस्तांतरण नई बिल्डिंग में होने और पुराने स्थान पर निर्माण कार्य चलने से पैदल आने वाली महिलाओं और बुजुर्गों को लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। उन्होंने चिकित्सालय प्रशासन से लंबे समय से हाईडिल विभाग की ओर से बंद पड़े रास्ते को खोलने की मांग की है।