29/01/2024
कार खाई में गिरने से कार सवार की मौत
विकासनगर(आरएनएस)। रविवार रात कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर झड़वाला ग्राम मलेथा के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी। सोमवार को राजस्व पुलिस ने पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। रविवार रात करीब 11 बजे प्रकाश जोशी (52) पुत्र ताराचंद निवासी डुमेट थाना विकासनगर चंदेऊ गांव डुमेट अपने गांव ऑल्टो कार में सवार होकर जा रहे थे। इस दौरान झडवाला ग्राम मलेथा के समीप कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। जिससे कार सवार प्रकाश जोशी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।