चलती पिकअप से चोरों ने चार क्रेट मछली चोरी की

रुद्रपुर(आरएनएस)।  बुधवार तड़के ठेकेदार की चलती पिकअप से चोरों ने चार क्रेट मछली पर हाथ साफ कर लिया। चोर अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए। ठेकेदार की ओर से पुलिस चौकी में ताहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। बुधवार सुबह करीब 5 बजे रोज की तरह मछली ठेकेदार की पिकअप बौर जलाशय से मछली लेकर किच्छा मंडी जा रही थी। इसी बीच गोलाई के पास माइलस्टोन संख्या आठ पर अंधेरे और कोहरे का फायदा उठाते हुए कुछ लोग पिकअप पर चढ़ गए। उन्होंने मछली से भरी कुछ क्रेट नीचे गिरा दीं। ड्राइवर अफसर अली को अंदेशा हुआ तो उसने पिकअप रोक दी। पीछे जाकर देखने पर वाहन में 4 क्रेट मछली गायब थी। चोर अंधेरे का फायदा उठाते हुए मछली लेकर फरार हो गए। चोरी की गई मछली की कीमत 30 हजार रुपये बताई जा रही है। ए एंड एस कंस्ट्रक्शन मत्स्य ठेकेदार बौर और हरिपुरा जलाशय गूलरभोज ने पुलिस चौकी में तहरीर देकर उचित कार्रवाई की मांग की है।

error: Share this page as it is...!!!!