14/01/2024
19 जनवरी को रानीपोखरी में न्याय यात्रा निकालेगी कांग्रेस
ऋषिकेश(आरएनएस)। 19 कांग्रेस 19 जनवरी को रानीपोखरी में अंकिता भंडारी को न्याय दो यात्रा निकालेगी। जिसके लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैठक कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया। रविवार को रानीपोखरी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि मणिपुर से शुरू होने वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समर्थन में 17 से 19 जनवरी तक डोईवाला और ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्रों में अंकिता भंडारी को न्याय दो यात्रा निकाली जाएगी। इसके तहत 19 जनवरी को रानीपोखरी में यह यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें क्षेत्र के तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता शिरकत करेंगे। इसके अलावा 15 जनवरी को नवनियुक्त कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा उत्तराखंड पहुंचेगी।