
नई टिहरी(आरएनएस)। जाखणीधार के ढुंग मंदार पट्टी के सेमा गांव में गुलदार के दिखाई देने से ग्रामीण दहशत में है। गुलदार सांय और सुबह गांव के आसपास नजर आ रहा है। ग्रामीणों ने गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग है। जाखणीधार के सेमा गांव में गुलदार की दहशत कम नहीं हो रही है, गुलदार आये दिन गांव के पयेजल स्रोत के साथ गांव के आस पास दिखाई दे रहा है। रात के समय गुलदार की घुराने की आवाज से ग्रामीणों में डर का माहौल है। ग्राम प्रधान रामप्यारी देवी, अरविंद देसवान, गंभीर सिंह रमोला ने बताया कि बीते 6 सितंबर को गुलदार ने गांव की गुड्डी देवी पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया था। इस बीच करीब एक माह तक गुलदार लगातार गांव में आता रहा। बीते दो-तीन से गांव के आसपास गुलदार की सक्रिय बढ़ गई है। बताया गुलदार के डर से ग्रामीण अपने खेतों में काम धंधा करने अकेले नहीं जा पा रहे हैं। कहा कि पूर्व में भी वन विभाग से गांव में पिंजरा लगाने की मांग की गई थी, बावजूद वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिये पिंजरा नहीं लगाया। ग्रामीणों ने वन विभाग को ज्ञापन भेजकर गुलदार को पकड़ने के लिये पिंजरा लगाने की मांग की है।