10/01/2024
विजिलेंस की कार से महिला टकराई, ग्रामीणों ने घेरा
रुड़की(आरएनएस)। सरठेड़ी शाहजहांपुर गांव में बिजली चोरी की सूचना पर छापा मारने गई विजिलेंस की टीम की गाड़ी से एक महिला को टक्कर लग गई। इससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। इसकी सूचना ग्रामीणों ने घटना स्थल पर टीम को घेर लिया। उन्होंने टीम के साथ अभद्रता कर गाड़ी का शीशा तक तोड़ दिया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर मामला शांत कराया। सरठेड़ी शाहजहांपुर में विजिलेंस की टीम बिजली चोरी की सूचना पर छापा मारने गई थी। इस दौरान टीम की कार्रवाई को देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। टीम वापस जाने लगी तो एक महिला गाड़ी की चपेट में आ गई। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इसकी सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई और विजिलेंस टीम का घेराव कर दिया।