फरार चल रहे आरोपी उद्यमी पिता-पुत्र पर घोषित होगा इनाम
काशीपुर(आरएनएस)। शहर के व्यवसायी से रंगदारी मांगने, जानलेवा हमले के आरोपी फरार चल रहे उद्यमी पिता-पुत्र पर जल्द इनाम घोषत होगा। साथ ही आरोपियों को पनाह देने वाले मददगारों पर भी पुलिस शिकंजा कसेगी। अक्टूबर 2023 में व्यवसायी प्रतीक अग्रवाल ने उद्यमी अनूप अग्रवाल व उनके बेटे अमोल के साथ कुछ अन्य लोगों के खिलाफ रंगदारी मांगने और जानलेवा हमला करने का केस दर्ज कराया था। शनिवार को न्यायालय के आदेश पर आरोपी के आवास पर कुर्की की कार्रवाई की जा चुकी है। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी को लगातार दबिश दे रही है। बताया कि संज्ञान में आया है कि परिजन आरोपियों को पनाह दे रहे हैं। कुछ लोगों की ओर से कार्रवाई को लेकर अफवाह फैलाई जा रही हैं। कहा कि आरोपियों के दूसने प्रतिष्ठानों में भी न्यायालय के आदेश पर मजिस्ट्रेट को साथ लेकर कार्रवाई की जाएगी। उसके बाद भी गिरफ्तारी नहीं होती है तो आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया जाएगा।