तीन दिवसीय बड़मा महोत्सव 12 से शुरू

रुद्रप्रयाग(आरएनएस)।  विकासखण्ड जखोली की बड़मा पट्टी में तीन दिवसीय कृषि पर्यटन एवं सांस्कृतिक विकास महोत्सव आगामी 12 से 14 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। समिति की वरिष्ठ सदस्य एवं पूर्व क्षेत्र पंचायत प्रमुख जखोली जगदेश्वरी भारद्वाज ने बताया है कि विकासखण्ड़ जखोली के बड़मा पट्टी की 18 ग्राम पंचायतों के सहयोग से पहली बार आयोजित होने वाले बड़मा पट्टी महोत्सव का क्षेत्र में भव्य रूप से आयोजन किया जा रहा है,जिसमें क्षेत्र की महिला मंगल दल, युवक मंगल दल, स्कूली बच्चे एवं स्थानीय कलाकारों के साथ ही पेशेवर कलाकारों द्वारा अपने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त मेले में किसानों द्वारा अपने कृषि उत्पादों की प्रदर्शनी के साथ ही सरकारी एवं स्वयं सहायता समूहों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा स्टाल लगाकर विभागीय योजनाओं की जानकारियां काश्तकारों को दी जाएगी। उन्होंने सभी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय लोगों से मेले को भव्य रूप देने में सहयोग करने का आग्रह किया है।

शेयर करें..