कंडीसौड़ में कलश यात्रा के साथ रामकथा शुरू

नई टिहरी(आरएनएस)।  थौलधार ब्लॉक के कंडीसौड़ स्थित श्री नागराजा मन्दिर में व्यापार मंडल कंडीसौड़ तथा क्षेत्रीय जनता की ओर से नौ दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन शुरू किया गया है। रामकथा शुभारंभ पर महिलाओं ने कंडी गांव के पैत्रिक पेयजल स्रोत से कंडीसौड़ बाजार होते हुये श्रीनागराजा मंदिर तक कलश यात्रा निकाली।कथा व्यास रोशन गढ़वाली नौटियाल ने कहा कि राम हमारे आदर्श हैं,राम हमें मानवता के साथ जीवन जीना सिखाते हैं। सभ्य और विकासशील समाज की स्थापना के लिये प्रत्येक व्यक्ति को अपना योगदान जरुर देना चाहिए। मौके पर आचार्य मुकेश खंडूरी, ओम प्रकाश खंडूरी, यजमान सुमन गुसाईं, प्रेमलाल भट्ट सहित भारी संख्या श्रद्धालु मौजूद थे।

शेयर करें..