28/07/2020
शहीद मनोज राणा की 7वीं पुण्यतिथि पर किया उन्हें याद
देहरादून। देहरादून के राजपुर निवासी अमर शहीद मनोज राणा की सातवीं पुण्यतिथि के अवसर पर मसूरी विधायक गणेश जोशी ने शहीद के चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित की। शहीद मनोज राणा भारतीय सेना के 2/4 गोरखा राईफल में तैनात थे। वर्ष 2013 में आज ही के दिन एक आतंकी हमले में जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में वह शहीद हो गये थे। उन्होनें कहा कि उत्तराखण्ड सैन्यधाम है और राज्य के प्रत्येक पॉचवें परिवार से एक व्यक्ति सेना में है। विदित हो कि विधायक गणेश जोशी ने हंस फाउंडेशन की मदद से राजपुर मुख्य चैक पर राईफलमैन मनोज राणा के नाम से शहीद द्वार भी बनाया है। इस अवसर पर शहीद की पिता अजीत सिंह राणा, माता उषा राणा, बहन पिंकी राणा, मनोज क्षेत्री, मोहित अग्रवाल, प्रभा शाह, ज्योति कोटिया, निर्मला जोशी, संध्या थापा आदि उपस्थित रहे।