नाली में भ्रूण मिलने से हड़कंप

हरिद्वार(आरएनएस)।  उत्तरी हरिद्वार में नाली में एक भ्रूण मिलने से हड़कंप मच गया। खड़खड़ी चौकी पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं। मंगलवार सुबह भीमगोड़ा क्षेत्र में नाली के अंदर एक मानव भ्रूण मिलने की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने भ्रूण को जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर आसपास के लोगों से भी पूछताछ की गई, लेकिन कोई क्लू नहीं मिल सका। खड़खड़ी चौकी प्रभारी आनंद मेहरा ने बताया कि भ्रूण प्रीमेच्योर है। बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।

error: Share this page as it is...!!!!