मध्यप्रदेश के किशोर को बंधक बनाकर अर्द्धनग्नवस्था में पीटा

हरिद्वार(आरएनएस)।  हरकी पैड़ी क्षेत्र में मध्यप्रदेश के एक किशोर को बंधक बनाकर अर्धनग्न कर बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। पीड़ित किशोर के परिचित की शिकायत पर शहर कोतवाली पुलिस ने एक लॉज स्वामी महिला, मैनेजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आगे की कार्रवाई की जा रही है। मध्यप्रदेश के सिमरिया क्षेत्र का 17 वर्षीय किशोर हरिद्वार घूमने आया था। सुभाष घाट पर बने श्रीराम लॉज में किशोर ठहरा था। आरोप है कि लॉज स्वामिनी जया अग्रवाल, उसके मैनेजर संदीप उर्फ सानू ने किशोर पर मोबाइल फोन चोरी करने का आरोप लगाते हुए कमरे में बंधक बना लिया। आरोप है कि उसे बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा गया, जिसके बाद उसके कपड़े भी उतार दिए गए। सूचना पर पहुंची हरकी पैड़ी चौकी पुलिस ने किशोर को बंधक मुक्त कराया।