किशोरी से बहला-फुसलाकर दुष्कर्म

ऋषिकेश(आरएनएस)।  किशोरी से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पेशी के बाद कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक एक महिला ने 15 वर्षीय बेटी के साथ बहला-फुसलाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया। शिकायत लेकर नाबालिग की मां कोतवाली पहुंची। पुलिस ने आरोपी नीरज निवासी श्याम पार्क, साहिबाबाद, गाजियाबाद, यूपी के खिलाफ दुष्कर्म व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। फरार आरोपी को पुलिस टीम ने साहिबाबाद से गिरफ्तार किया। कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपी को कोर्ट ने जेल भेज दिया है। पुलिस टीम में एसआई सरोज नौटियाल, कांस्टेबल विकास, अभिषेक शामिल रहे।


error: Share this page as it is...!!!!