घरों में गंदा पानी आने से नाराज लोगों का प्रदर्शन

हरिद्वार(आरएनएस)।  सीवर लाइन ओवरफ्लो होने के कारण घरों में गंदा पानी आने से नाराज लोगों ने जल संस्थान के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने चैंबरों की मरम्मत की मांग की। इधर, अधिशासी अभियन्ता राकेश चौहान ने एई मुकेश सक्सेना व जेई निधि सेठी को तुरन्त दुर्गानगर में मौका-मुआयने पर भेजकर सीवर लाइन की सफाई का कार्य प्रारम्भ करवाया। एई मुकेश सक्सेना ने बताया कि समूचे दुर्गानगर में सीवर लाइन की सफाई करवाकर क्षतिग्रस्त सीवर चैम्बरों की मरम्मत करवाते हुए नये ढक्कन लगवाए जाएंगे। भाजपा नेता अनिरुद्ध भाटी ने कहा कि दुर्गानगर में अनेक स्थानों पर सीवर लाइन जाम पड़ी है, और सीवर चैम्बर क्षतिग्रस्त हैं। अप्रैल-मई से वह विभागीय अधिकारियों को इस समस्या से अनेक बार लिखित व मौखिक रूप से अवगत करा चुके हैं। लेकिन कार्य प्रारम्भ नहीं किया गया। व्यापारी नेता सुनील सेठी ने कहा कि कुछ अधिकारी कार्यों में लापरवाही बरत रहे हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वरिष्ठ भाजपा नेता सुखेन्द्र तोमर व गंगाराम पाल ने संयुक्त रूप से कहा कि विगत बार-बार सफाई कराने पर भी सीवर लाइन की व्यवस्था सुचारू नहीं हो रही है। इस मौके पर दिनेश शर्मा, व्यापार मण्डल के कोषाध्यक्ष आशू आहूजा, गंगाराम पाल, पूजा प्रजापति, संगीता प्रजापति, रेखा प्रजापति, अंजना शर्मा, उषा भटनागर, कल्पना राजपूत, राधा रानी, बीना ठाकुर, आशु आहूजा, सुखेन्द्र तोमर, मनोज पाल, रमेश, राजेन्द्र यादव, मनोज यादव, धर्मशाला सभा के दिनेश शर्मा आदि शामिल रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!