रिजवान को पकड़ो नहीं तो जहर खाकर दे दूंगी जान

रुद्रपुर(आरएनएस)।  एक दुकान से मोबाइल खरीदना एक युवती को इतना भारी पड़ गया है कि उसको एसएसपी को पत्र भेजकर दुकान के सेल्समैन के खिलाफ कार्रवाई न होने पर जहर खाकर जान देने की चेतावनी देनी पड़ी है। युवती का आरोप है कि युवक ने उसका फोन, ईमेल और व्हाट्सएप हैक कर लिया है और इसका दुरुपयोग कर वह उसे ब्लैकमेल कर रहा है। उसने युवक पर कार्रवाई और खुद का नाम और पहचान गुप्त रखने का अनुरोध किया है। एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी को दिए शिकायती पत्र में युवती ने कहा है कि प्रीत विहार निवासी रिजवान रजा मोबाइल की दुकान पर काम करता है। इसी दुकान से उसने एक मोबाइल खरीदा था। आरोप है कि इसके बाद से रिजवान फोन करके उसे परेशान कर रहा है। आरोप है कि उसके खरीदे गए नए मोबाइल का आईएमईआई, मेल, व्हाटसएप के साथ उसका मोबाइल उसने हैक कर लिया है। आरोपी उसकी फोटो और चैट दूसरे लोगों को भेजकर उसे बदनाम कर रहा है। आरोपी उसे रकम देने की धमकी देकर ब्लैकमेल भी कर रहा है। जबकि उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। रुपये न देने पर बदनाम करने की धमकी दे रहा है। उससे वह बुरी तरह परेशान हो चुकी है। युवती ने पत्र में कहा है कि आरोपी पर कार्रवाई नहीं हुई तो वह जहर खाकर जान दे देगी। पीड़िता की शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

error: Share this page as it is...!!!!