युवक के खिलाफ अपहरण के साथ पॉक्सो और दुष्कर्म में केस दर्ज

दुष्कर्म के आरोप में युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

रुडकी। बहला फुसलाकर भगाई गई किशोरी को पुलिस ने आरोपी युवक के साथ सोलानी पार्क नहर पटरी से बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ अपहरण के साथ पॉक्सो और दुष्कर्म की धाराएं बढ़ाई हैं। उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। किशोरी का मेडिकल कराकर मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। इमलीखेड़ा चौकी क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने 17 नवंबर को एक युवक के खिलाफ इमलीखेड़ा चौकी में अपनी नाबालिग बहन को बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने के मामले में तहरीर दी थी। पुलिस ने किशोरी के भाई की तहरीर पर विनय के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी। थाना प्रभारी जगमोहन रमोला ने बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी युवक के साथ किशोरी को सोलानी पार्क नहर पटरी से बरामद कर लिया है। आरोपी युवक के खिलाफ अपहरण के साथ पोक्सो और दुष्कर्म की धाराएं बढ़ाई गई हैं। उसे गिरफ्तार कर जेल में भेज दिया गया है। किशोरी का मेडिकल कराकर मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। पुलिस टीम में इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी अजय शाह, एसआई मनसा ध्यानी, सिपाही दीपक, मोहर सिंह आदि शामिल रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!