स्टील काउंटर बेचने के नाम पर पचास हजार की ठगी

हरिद्वार(आरएनएस)।  फैक्ट्री संचालक से फूड स्टील काउंटर बेचने के नाम पर 50 हजार की धोखाधड़ी के मामले में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है। रानीपुर कोतवाली पुलिस के अनुसार, कोर्ट को दिए प्रार्थना पत्र में मनोज मेहरा निवासी डी-28 इंडस्ट्रियल एरिया गैस प्लांट चौकी के पास ने बताया कि उसकी स्टील फर्नीचर की फैक्ट्री है। ऑनलाइन हन्नी अरोड़ा नाम के व्यक्ति ने उनसे संपर्क करते हुए अपना स्टील फूड काउंटर बेचने की बात कही। सौदा तय होने के बाद एडंवास भुगतान करने के बात कही। खाते में ऑनलाइन भुगतान के जरिये एडंवास 50 हजार रुपये तीन किश्तों में अलग-अलग तारीख में भेज दिए। आरोप है कि हन्नी अरोड़ा ने रकम लेने के बाद भी फूड काउंटर नहीं भेजा। इसके बाद अपना मोबाइल नंबर बंद कर लिया। बाद में दूसरे नंबर से कॉल करने पर उसने कहा कि वह इंटरनेट पर ऐसे ही लोगों को जाल में फंसाकर रकम ठगता है।