
चमोली(आरएनएस)। गढ़वाल सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने नगर मुख्यालय पर पीएमजीएसवाई की करीब 62 करोड़ की दस से अधिक योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इन योजनाओं से साढ़े पांच हजार से अधिक आबादी को लाभ मिलेगा। सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार चार धाम यात्रा ही नहीं बल्कि पहाड़ के गांव-गांव तक सड़क नेटवर्क को मजबूत कर रही है। सोमवार को हुए कार्यक्रम में गढ़वाल सांसद ने कहा कि ऑलवेदर रोड बनने से प्रदेश के चारों धाम में यात्रियों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी हुई है। केदारनाथ पुनर्निर्माण के बाद बदरीनाथ धाम के मास्टर प्लान के बाद यहां श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी। सांसद ने मानसखंड और केदारनाथ सर्किट के अलावा रोपवे और कर्णप्रयाग रेल लाइन के निर्माण को ऐतिहासिक करार दिया।






