शुद्धिकरण और हवन के बाद खुले केदारनाथ के कपाट

शुद्धिकरण और हवन के बाद खुले केदारनाथ के कपाट

रुद्रप्रयाग। देशव्यापी चंद्रग्रहण के बाद रविवार को शुद्धिकरण एवं हवन के साथ केदारनाथ मंदिर में पूजा अर्चना शुरू हुई साथ ही तीर्थयात्रियों द्वारा दर्शन किए गए। सुबह ब्रह्ममुहूर्त में केदारनाथ मंदिर में शुद्धिकरण के बाद पूजा अर्चना शुरू की गई। बड़ी संख्या में तीर्थयात्री दर्शनों को पहुंचे। शनिवार रात्रि चन्द्रग्रहण के बाद रविवार ब्रह्ममुहूर्त में केदारनाथ मंदिर का शुद्धिकरण किया गया। साथ ही पूजा अर्चना के बाद यात्री दर्शनों को पहुंचे। बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि सुबह साढ़े चार बजे मंदिर को खोलते हुए साफ सफाई और शुद्धिकरण किया गया। हवन के बाद मंदिर में विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई। इसके बाद यहां पहुंचे यात्रियों को दर्शन की सुविधा उपलब्ध कराई गई। इसके साथ ही बीकेटीसी के अधीन सभी मंदिर सुबह 4 बजे खोल दिए गए। शुद्धिकरण पूजा अर्चना के साथ दर्शन शुरू किए गए।

शेयर करें..