
रुद्रपुर। मारपीट के आरोप में पुलिस ने सात युवकों पर नामजद और 200- 300 अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मंगलवार को सुनीता रावत पत्नी गोपाल सिंह रावत निवासी वार्ड 7 ने पुलिस को तहरीर दी। कहा उसका पुत्र शुभम दुकान पर सामान लेने जा रहा था। इसी दौरान आसिम पुत्र अकील और शहवाज पुत्र भूरा निवासी वार्ड 7 ने तीन- चार थप्पड़ मार दिए। थोड़ी देर बाद अकील अहमद एवं शहवाज के साथ मस्जिद की तरफ से 200- 300 की संख्या में उग्र भीड़ लाठी डंडे लेकर आई। जिसमें आसिम, अरबाज, जफर, अशरफ एवं साविर मुख्य रुप से थे। आरोप है सभी ने शुभम के साथ मारपीट की। कुछ लोगों द्वारा बीच बचाव करने पर भीड़ वापस चली गई। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम कर दिया है।



