
रुद्रपुर । भाजपा नेता ने भूतबंगला के एक कांग्रेस नेता पर कई आपराधिक मामलों का हवाला देते हुए एसएसपी से कांग्रेस नेता के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए गि रफ्तारी की मांग उठाई। आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता के विरुद्ध कई मुकदमे दर्ज होने के अलावा बाइक चोरी में फरार भी है,जबकि आरोपी नेता खुलेआम घूम रहा है,लेकिन उसकी गिरफ्तारी के प्रति उदासीन रवैया अपना रही है। उन्होंने आगाह किया कि यदि जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो आला अधिकारियों को शिकायती पत्र भेजा जाएगा। भाजपा नेता बिटटू शर्मा ने दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि भूतबंगला के एक कांग्रेस नेता पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। गुंडा एक्ट के अलावा आरोपी कांग्रेस नेता पर चोरी की बाइक को भी चलाने संबंधी एफआईआर दर्ज हो चुकी है। भाजपा नेता का आरोप है कि आपराधिक प्रवृति के बावजूद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है,जबकि आरोपी फर्जी आईडी व नाम बदलकर खुलेआम घूम रहा है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी में लापरवाही बरत रही है। उन्होंने एसएसपी से मामले की जांच कर आरोपी की गिरफ्तारी के आदेश जारी करने की मांग की।