
चमोली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज सुबह बद्रीनाथ धाम पहुंचे। बद्रीनाथ धाम पहुंचने के बाद मुख्यमंत्रियों ने मंदिर में पूजा अर्चना की। वहीँ उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के बदरीनाथ धाम के दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद दिखी।
पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के साथ ही ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिस बल की बैठक ली और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। जिसके बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने पितरों का पिंडदान भी किया। दोनों प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों का माणा गांव पहुंचकर सेना के जवानों से भी मुलाकात करने का भी कार्यक्रम गई।





