बागेश्वर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास ने जीत दर्ज की

बागेश्वर। बागेश्वर उपचुनाव की अंतिम चरण की मतगणना समाप्त हो गई है। बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास ने 2400 मतों से जीत दर्ज की है। इसी के साथ बीजेपी बागेश्वर की सीट को बचाने में सफल हो गई है। बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास की जीत से बागेश्वर के साथ पूरे प्रदेश के भाजपा कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है। बागेश्वर में भाजपा कार्यकर्ता एक-दूसरे को मिठाई खिलाने के साथ ही बधाई दे रहे हैं।

उपचुनाव की इस जीत ने धामी सरकार द्वारा राज्य में चलाये जा रहे विभिन्न विकासपरक योजनाओं और विकासवादी एजेंडे पर भी मुहर लगाई है। दूसरा इस चुनाव ने वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की पटकथा भी अभी से लिखनी शुरू कर दी है। यह जीत जनता का भाजपा के प्रति राज्य में रुझान भी दर्शा रही है।

बागेश्वर विधानसभा सीट से धामी मंत्रिमंडल के सदस्य रहे स्व. चंदन राम दास की बीमारी से हुई मृत्यु के बाद यह सीट रिक्त हो गयी थी। भाजपा ने इस सीट पर उनकी पत्नी पार्वती दास को टिकट दिया था। बागेश्वर चुनाव को लेकर शुरू से ही कांग्रेस की ओर से तमाम बड़े दावे और प्रपंच किये गए लेकिन जनता के दिलोदिमाग पर छाई भाजपा और धामी के तिलिस्म को कांग्रेस नहीं तोड़ पाई।