युवाओं ने फेरी बोट संचालन में प्राथमिकता की मांग उठाई
नई टिहरी। टिहरी के स्थानीय युवाओं ने पुनर्वास निदेशक से टिहरी बांध की झील में फेरी बोट संचालन हेतु स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता देने की मांग की है। युवाओं ने इस संबंध में पुनर्वास निदेशक को ज्ञापन भी दिया। सोमवार को स्थानीय युवाओं ने टिहरी बांध की झील में फेरी बोट संचालन हेतु पुनर्वास विभाग द्वारा निकाले गये ओपन टेंडर का विरोध किया। उन्होंने कहा कि बांध की झील में पूर्व से स्थानीय युवा फेरी बोटों का संचालन करते आये है, ऐसे में स्थानीय युवाओं को बोट संचालन में प्राथमिकता दी जानी चाहिए। बोट यूनियन के अध्यक्ष लखवीर सिंह चौहान ने कहा पूर्व से स्थानीय युवाओं द्वारा झील में फेरी बोट का संचालन किया जा रहा है, उन्होंने पुनर्वास निदेशक से स्थानीय युवाओं को उनके अनुभव के आधार पर उन्हें बोट संचालन में प्राथमिकता दिये जाने की मांग की है। कहा इस बार पुनर्वास विभाग ने फेरी बोट संचालन के लिये ओपन टेंडर निकालकर बाहरी लोगों को भी फेरी बोट संचालन के लिये आमंत्रित किया है। उन्होंने पुनर्वास अधिकारी से स्थानीय युवाओं को टेंडर प्रकिया में प्राथमिकता देने की मांग की है। कहा कि स्थानीय युवाओं को फेरी बोट संचालन में प्राथमिकता नहीं दी जाती है, तो वह आंदोलन के लिये बाध्य होंगे। मांग करने शैलेन्द्र चौहान, विवेक पंवार, प्रवीन रावत, अनुज उनियाल, आशीष रावत, संदीप रावत आदि शामिल हैं।